सिकंदर 2025: क्या है सलमान खान की सिकंदर की कहानी

ईद 2025 की स्पेशल बुकिंग सलमान खान ने पहले ही कर दी है अपनी मूवी अनाउंसमेंट करके। बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने अपनी आने वाली धमाकेदार मूवी का टीज़र रिलीज़ किया है। टीज़र को देखकर बॉलीवुड की दुनिया में अलग ही सस्पेंस थ्रिलर का माहौल बना हुआ है। सलमान खान ने साल 2024 के खत्म होने से पहले सिकंदर मूवी का टीज़र लॉन्च करके सबको सरप्राइज़ कर दिया है।

सलमान खान ने ये टीज़र अपने बर्थडे के दिन रिलीज़ करके अपने फैंस को भी बहुत ही खुश कर दिया है। हर जगह बस अब सिकंदर मूवी की बातें हो रही हैं। पर ऐसा भी क्या खास है हमारे बॉलीवुड की इस सिकंदर में? आइए जानते हैं इस मूवी की सीक्रेट स्टोरीलाइन को।

सलमान खान उर्फ़ सिकंदर की कहानी

सलमान खान की मूवी सिकंदर के चर्चे तो हर जगह हो रहे हैं, पर क्या ये फिल्म में सच में इतना दम है या नहीं, ये तो इसकी कहानी ही बता सकती है। बात करें अगर इस मूवी के बारे में तो इस मूवी में पुष्पा की प्यारी रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस का रोल निभाने वाली हैं। ये न्यूज़ सुनकर हर फैन के दिमाग की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई है और हो भी क्यों ना, सलमान खान पहली बार साउथ की एक्ट्रेस और वो भी रश्मिका मंदाना, द नेशन क्रश के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

साथ ही इस मूवी में हमारे बाहुबली के मामा श्री उर्फ़ कटप्पा यानी सत्यराज भी लीड रोल में हैं। दोस्तों, ये सब सुनने में है तो बहुत ही दिलचस्प, पर अब जो आप सुनने वाले हो वो और भी दिलचस्प होने वाला है। सिकंदर मूवी में साउथ इंडियन मूवीज की क्वीन काजल अग्रवाल भी लीड रोल में हैं।

पर कहानी अभी यहीं रुकी नहीं है। इस मूवी में सालों और अरसों बाद सुनील शेट्टी और सलमान खान एक साथ नजर आने वाले हैं। बात यहीं नहीं रुकती। अभी भी इस मूवी में हमारे 3 इडियट्स के राजू यानी शर्मन जोशी भी दिखेंगे। यह सब कुछ सुनकर पूरा बॉलीवुड सस्पेंस में डूबा हुआ है कि आखिर सलमान यानी सिकंदर करने क्या वाले हैं

अब तक की सीक्रेट स्टोरीलाइन की बात करें

तो सिकंदर यानी सलमान खान इस मूवी में एक स्पाई का रोल निभाने वाले हैं। पर ये मूवी टाइगर फिल्म से रिलेटेड नहीं होने वाली है। बता दें कि इस मूवी में सिकंदर की स्टोरीलाइन एक विलेन टाइप हीरो वाली होने वाली है, जहां सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस ही नहीं, बल्कि मिस्ट्रीज को भी सॉल्व करते नजर आएंगे।

इस मूवी की कोर स्टोरीलाइन की बात करें तो ये एक सस्पेंस थ्रिलर एक्शन ड्रामा मूवी होने वाली है। और एक्शन वाले रूम में बस सलमान खान यानी सिकंदर ही नहीं, बल्कि सुनील शेट्टी और हमारे कटप्पा मामा सत्यराज भी नजर आने वाले हैं। वहीं अगर बात करें काजल अग्रवाल की तो वह भी एक लीड एजेंट का रोल निभाने वाली हैं। पर वह किसके साइड से लड़ेंगी इस मूवी में, ये तो अब तक सस्पेंस ही है और ये सस्पेंस अब मूवी रिलीज़ होने के बाद ही खुलासा होने वाला है।

रिलीज़ डेट: सिकंदर 2025

इस मूवी को लेकर सलमान खान खुद इतने एक्साइटमेंट में हैं कि उन्होंने खुद इस मूवी की रिलीज़ डेट अपने सबसे स्पेशल दिन यानी बर्थडे पर अनाउंस की है। साथ ही इस मूवी की खास बात ये भी है कि सिकंदर मूवी के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला हैं। और वहीं राइटर की बात करें तो ए.आर. मुरुगदास जिन्होंने गजनी जैसी सस्पेंस थ्रिलर एक्शन मूवी लिखी है

तो अब हुई ना ये मूवी भी स्पेशल। बात करें सिकंदर मूवी की रिलीज़ डेट की तो वो 2025 के सबसे स्पेशल दिन यानी ईद को रिलीज़ होगी और वो है 31 मार्च 2025। तो कुर्सी की पेटी बांध लें और तैयार हो जाएं भाईजान यानी सिकंदर से मिलने के लिए आने वाले साल में।

साथ ही बता दें कि अब तक की मैक्सिमम हिट मूवीज जैसे बजरंगी भाईजान या टाइगर जैसी धांसू मूवीज भी सलमान खान ने ईद के दिन ही रिलीज़ की हैं। तो एक और वजह होने वाली है इस मूवी के स्पेशल होने की।

New Post :- Click Here

Home page :- Click Here

Leave a Comment