बेबी जॉन, इस यूनिक नाम के जैसा ही यूनिक है वरुण धवन का नया लुक। वरुण धवन के इस नए और यूनिक लुक के साथ-साथ उनके इस मूवी टीज़र ने बहुत ही धमाल मचा रखा है। बता दें कि हाल ही में हर सिनेमा हॉल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत समय से चर्चा में चल रही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है, और साथ ही इस टीज़र के आते ही इस मूवी की एक अलग ही हाइप भी बन गई है। वरुण धवन के फैंस तो बहुत एक्साइटेड हैं उन्हें एक नए स्वीट सिंघम लुक में देखकर। पर इस लुक के अलावा भी एक नए अवतार में दिखेंगे वरुण धवन।
तो आइए जानते हैं इस मूवी में और क्या खास होने वाला है।

पहली बार वरुण धवन ने साउथ के फेमस डायरेक्टर के साथ मूवी बनाई है:
बता दें कि बेबी जॉन मूवी के डायरेक्टर एटली हैं। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि एटली साउथ इंडियन मूवीज के बहुत ही फेमस डायरेक्टर हैं जिन्होंने बिजली, मर्सल और हिंदी मूवी जवान डायरेक्ट की है।
दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं, वरुण धवन ने कभी भी साउथ इंडियन मूवीज या उनके डायरेक्टर के साथ काम नहीं किया है, तो यह मूवी खास तो होने वाली है।
साथ ही बता दें कि इस मूवी में वरुण धवन पुलिसमैन और फैमिली मैन दोनों ही किरदार निभाते नजर आएंगे। अब ये सुनकर आप सोचेंगे कि यह भी सिंघम या दबंग जैसी कोई मूवी होगी, पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। इस मूवी की स्टोरी लाइन बहुत ही अलग होने वाली है क्योंकि इस मूवी का बेस कॉन्सेप्ट साउथ की मूवी ‘थेयर’ से लिया गया है। बता दें कि बेबी जॉन मूवी एक बहुत ही अलग थ्रिलर ड्रामा और एक्शन से भरपूर मूवी है जिसमें रोमांस, इमोशंस और कॉमेडी का भरपूर तड़का है।

कौन हैं इस मूवी की फेमस एक्ट्रेस:
बता दें कि इस मूवी में जो एक्ट्रेस हैं, वह पहली बार वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं। इस मूवी को स्पेशल बनाने वाली हैं साउथ इंडियन मूवीज की सबसे फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश। जी हां, इस मूवी में प्यार और रोमांस का तड़का लगाने के लिए वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की प्यारी सी जोड़ी दिखेगी, और इस जोड़ी से बनी है मूवी की कहानी “बेबी जॉन”। बता दें कि इस मूवी के टीज़र में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की बेटी को भी दिखाया गया है, जिसका इस मूवी में सबसे अहम किरदार होने वाला है।
साथ ही साउथ की मूवी हो और एक्शन का धमाल न हो, ऐसा हो नहीं सकता। इस मूवी को और भी यूनिक और धमाकेदार बनाने आ रहे हैं जैकी श्रॉफ। जी हां, किसी जमाने में विलेन की बैंड बजाने वाले हीरो आज खुद विलेन का रोल निभाने वाले हैं, और वह भी बहुत तीखे अंदाज़ में। और क्योंकि यह बॉलीवुड की मूवी है, तो कॉमेडी का फ्लेवर होना तो बनता ही है। बता दें कि इस मूवी में कॉमेडी किंग राजपाल यादव भी होंगे। तो दोस्तों, मजा तो बहुत आने वाला है।
कब आ रही है ये मूवी:
बता दें कि यह मूवी क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी, यानी 25 दिसंबर को। तो दोस्तों, तैयार हो जाओ वरुण धवन के यूनिक लुक वाली इस यूनिक मूवी को देखने के लिए, जिसमें होगा भरपूर एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा और प्यारा सा रोमांस। और यही नहीं, कॉमेडी का फ्लेवर भी।
—

Next Post : Click Here