प्रभास “द रिबेल स्टार” जिन्हें हम “टॉलीवुड के डार्लिंग” कहते हैं, असल जिंदगी में उनका नाम “उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू” है दोस्तों, जो कि सिर्फ साउथ इंडियन सिनेमा ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड क्लास सिनेमा के बाहुबली हैं। आज हम उनके बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं।
प्रभास का नाम सुनते ही बाहुबली की याद सबसे पहले आती है, तो आइए आज हम इंडियन सिनेमा के बाहुबली उर्फ़ प्रभास के बारे में और उनकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की सारी डिटेल्स इस आर्टिकल में जानते हैं।

Prabhas: net worth 2025
प्रभास, जिन्हें हम सिनेमा लाइफ के बाहुबली कहते हैं, वो रियल लाइफ में भी बाहुबली हैं दोस्तों। प्रभास इंडियन सिनेमा में जितने मशहूर हैं, वो रियलिटी में भी सिनेमैटिक लाइफ ही जीते हैं। बता दें दोस्तों कि प्रभास की नेट वर्थ सुनकर आप भी उन्हें बाहुबली ही कहेंगे। तो दोस्तों आपको बता दें कि “द रेबेल स्टार” ऑफ सिनेमा प्रभास की टोटल नेट वर्थ 766 करोड़ है।
बता दें दोस्तों कि प्रभास की ये नेट वर्थ बस उनकी मूवीज और पर्सनल बिज़नेस से है।
बाहुबली प्रभास जुबली हिल्स रेसिडेंस हैदराबाद में रहते हैं दोस्तों, जिसकी वर्थ 60 करोड़ है। साथ ही दोस्तों प्रभास के पास उनकी पर्सनल फार्महाउस भी है। और सबसे बड़ी बात दोस्तों कि प्रभास के पास एक विला भी है और वो भी इटली में है।
यही नहीं दोस्तों, प्रभास एक्टर के साथ-साथ बिज़नेसमैन भी हैं। उनके बहुत से रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट हैं दोस्तों, जिसकी कीमत करोड़ों में है। प्रभास बहुत से होटल्स भी चलाते हैं दोस्तों और उनके पास खुद की एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है।
अगर सारी बिज़नेस और पर्सनल प्रॉपर्टीज को जोड़ें, तो ये तो साबित हो ही जाता है कि प्रभास रियल लाइफ के भी बाहुबली हैं।

Prabhas: family, age & wife
बात अगर प्रभास की फैमिली की करें तो उनकी 13 मिलियन की फैमिली मेंबर्स तो बस इंस्टाग्राम पर हैं और फेसबुक पर तो दोस्तों 29 मिलियन की फैमिली है। जी हां दोस्तों, प्रभास अपने फैन्स को फैमिली ही मानते हैं। और रही बात उनकी रियल लाइफ फैमिली की तो वो भी बहुत प्यारी है दोस्तों।

प्रभास की फैमिली में उनके पापा जिनका नाम उप्पलापाटी सूर्य नारायण राजू है, और प्रभास की मां का नाम शिवा कुमारी है दोस्तों। वहीं अगर प्रभास के और भी फैमिली मेंबर्स की बात करें तो प्रभोध उप्पलापाटी प्रभास के छोटे भाई हैं और प्रगति उप्पलापाटी उनकी बहन हैं दोस्तों। और ये भी बता दें दोस्तों कि प्रभास के पापा एक मूवी प्रोड्यूसर हैं।
वहीं अगर उनके जन्म की बात करें तो हमारे प्यारे बाहुबली उर्फ़ प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था। मजेदार बात तो ये है दोस्तों कि प्रभास अब तक सिंगल हैं। दोस्तों, फैन्स हों या उनकी फैमिली, सब अब उनके मिंगल होने और उनकी फ्यूचर वाइफ का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले तो बाहुबली 2 की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को उनके करीब माना जा रहा था, पर ये न्यूज़ भी फेक निकली दोस्तों।
साथ ही बता दें कि प्रभास जितना प्यार अपनी फैमिली और फैन्स से करते हैं, उतना ही अपने कार्स से दोस्तों। और उनके पास एक बहुत ही अच्छा कार कलेक्शन भी है।
Prabhas: Car Collection
प्रभास की कार कलेक्शन की बात करें तो आप उनकी कार कलेक्शन सुनकर दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे दोस्तों। प्रभास एक बहुत ही रिच किड हैं दोस्तों, और साथ ही खुद भी उन्होंने बहुत मेहनत से कमाया है। इन्हीं पैसों से वो अपने कार्स के शौक को पूरा करते हैं।

उनके कार्स की लिस्ट में सारे बड़े कार ब्रांड्स हैं दोस्तों, जैसे कि –
- Lemborghini Aventador
- Rolls Royce Phantom
- BMW X5
- Jaguar XJ
- Range Rover
Prabhas – movie list 2025
प्रभास की मूवीज़ की बात करें दोस्तों, तो उनकी फेमस मूवीज़ तो सबकी ज़ुबान पर हैं। पर आज हम आपको उनकी आने वाली मूवीज़ से लेकर उनकी सबसे पहली फिल्म तक की सभी डिटेल्स देने वाले हैं।
- Spirit:
- Raja Saab
- Kalki 2898 AD part 2
- Salaar: Part 2
New Post :- Click Here
Home Page :- Click Here